चक्रधरपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्योहार, एक दूसरे से गले मिल कर दी बधाई

0
Advertisements
Advertisements

चक्रधरपुर: रेल नगरी चक्रधरपुर में शनिवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद को लेकर पहले से ही तैयारियां कर ली थी. शनिवार सुबह पूर्व निर्धारित समायानुसार शहर के जामा मस्जिद, अहले हदीस छोटी मस्जिद, मस्जिद उमर मिल्लत कॉलोनी, दंदासाई नूरानी मस्जिद, मदीना मस्जिद बंगलाटांड़, मदीना मस्जिद बंगलाटांड़, मस्जिद शमसी मंडलसाई व चांदमारी लोको मस्जिद के अलावे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. सभी मस्जिदों में पूर्व से निर्धारित मौलवियों व मौलाना द्वारा ईद की नमाद अदा करायी गई.इसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी.

Advertisements
Advertisements

चक्रधरपुर के जामा मस्जिद में सीआरपीएफ 60वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट जियाउल हक भी ईद की नमाज अदा करने पहुंचे थे. ईद को लेकर बच्चों और महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा गया. मजिस्दों में ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समाज के लोग घर पहुंचे, जहां परिवार के लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी. वहीं बच्चों को ईद पर मिलने वाली बड़ों ने ईदी दी. इसके बाद दिन भर एक दूसरे के घर जाकर ईद की बधाई देने का सिलसिला जारी रहा. वहीं ईद के मौके पर बनने वाले पकवान भी एक दूसरे के बीच बांच कर खायी और खुशियां मनायी. चक्रधरपुर के अलावे सोनुवा, गोईलकेरा, मनोहरपुर में भी आपसी भाईचारा के बीच ईद का त्योहार शांति पूर्वक मनाया गया.ईद के मद्देनजर पोड़ाहाट अनुमंडल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे. चक्रधरपुर थाना प्रभारी चन्द्रशेखर कुमार दल बल के साथ तैनात थे. मस्जिदों के आसपास दंडाधिकारी के साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. वहीं नमाज के समय नमाजियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा ऐहतियातन कई मार्ग को नमाज के समय बंद कर दिया गया था.

Thanks for your Feedback!

You may have missed