लोक आलोक न्यूज़ का असर , धीरू रजक लाइन क्लोज, गाय के तस्करी में नाम आया था सामने…

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां :- सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी की मिलीभगत से क्षेत्र में गौ तस्करी की खबर को lokalok.in ने प्रमुखता से दिखाया था. इसपर कार्रवाई करते हुए जिले से एसपी आनंद प्रकाश ने कांस्टेबल धीरू रजक को लाइन क्लोज कर दिया है. धीरू के अलावा एसपी से संजीत कुमार और विक्रम सिंह पर भी कार्रवाई की है. सभी को लाइन क्लोज कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. Lokalok.in ने प्रमुखता से खबर चलाई थी कि कपाली ओपी क्षेत्र में पुलिस की मदद से गौ तस्करी की जा रही है. इसका खुलासा खुद स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गए गौ तस्कर द्वारा किया गया था जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो में तस्कर ने बताया कि वह कपाली के ही पुड़ीसिल्ली से कपाली के गौसनगर जा रहा था. उसके वाहन में पांच गौवंश लदे है. तस्कर ने बताया कि वह थाना के धीरू सर (कपाली थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात) के कहने पर गाड़ी चलाता है. इसके लिया वह थाने में हर माह पैसे भी देता है. तीन लोग गौवंश लेकर जा रहे थे तभी लोगों ने उन्हें पकड़ लिया इस दौरान दो लोग फरार हो गए. स्थानीय लोग जब तक उसे पुलिस के पास लेकर जाते तब तक वह वाहन लेकर फरार हो गया.

Advertisements
Advertisements
See also  पत्रकार सुदेश कुमार की हार्ट अटैक से मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed