खनन घोटाला मामले में होटल मधुबन के मैनेजर के घर पहुंची ईडी, खंगाल रही दस्तावेज
Advertisements
आदित्यपुर (संवाददाता ):-खनन घोटाला मामले में शुक्रवार को ही ईडी की टीम ने आदित्यपुर स्थित होटल मधुबन पहुंची थी. होटल के मालिक सनोज कुमार से पूछताछ के बाद रात लगभग 10 बजे ईडी की टीम बिरसानगर के मोहरदा स्थित होटल मैनेजर अनुराग चौरसिया के घर पहुंच गई. ईडी की दो कारें अनुराग के घर पहुंची और छापेमारी शुरू की. यहां टीम द्वारा कई कागजातों को खंगाला जा रहा है. बताया जाता है कि खनन विभाग में हुए घोटाले में होटल मधुबन के मालिक को संलिप्तता भी सामने आई है. ईडी को जानकारी मिली है कि सनोज ने भी निवेश किया है. इसी को लेकर सुबह 8 बजे ईडी की टीम होटल मधुबन पहुंची थी जहां से टीम अनुराग चौरसिया के घर पहुंची. फिलहाल छापेमारी जारी है.
Advertisements