Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-सबसे पहले आपको गेहूं का आटा लेना है करीब 2 कप। आटा अगर चक्की का पिसा और थोड़ा मोटा है तो और भी अच्छा है।

Advertisements

अब आटे में करीब 1 कप घी डालकर मीडियम फ्लेम पर सुनहरा होने तक भून लें।

आटा जब भुन जाएगा तो काफी अच्छी भुनने की खुशबू आने लगेगी और आटे का रंग बदल जाएगा।

आटे के किसी प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने दें। अब इसी कड़ाही में 1 चम्मच घी डालें।

इसमें अपने हिसाब से काजू, बादाम, अखरोट, खरबूज के बीज डालकर हल्का भून लें।

भुने हुए ड्राई फ्रूट्स को अलग निकाल लें और हल्का ठंडा होने दें।

अब 4-5 हरी इलाइची को छील लें और उनका पाउडर बना लें।

अगर बूरा है तो करीब डेढ़ कप बूरा या फिर चीनी पीसकर पाउडर बना लें।

ड्राई फ्रूट्स को मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें और इसे आटे में मिला लें।

आटे में ड्राई फ्रूट्स, इलाइची पाउडर, थोड़ी किशमिश, बूरा या शुगर पाउडर को मिक्स कर लें।

अब इनसे लड्डू बनाने की कोशिश करें। अगर नहीं बन पा रहे हैं तो जरूरत के हिसाब से घी और मिला लें।

अब सारी चीजों को मिलाकर छोटे-छोटे लड्डू तैयार कर लें।

इन लड्डू को आप महीनेभर तक आसानी से खा सकते हैं बच्चों के लिए ये हेल्दी लड्डू फायदेमंद होते हैं।

See also  चैत्र नवरात्रि 2025: इन 3 स्वादिष्ट व्रत स्पेशल व्यंजनों से करें अपने उपवास और नवरात्रि को और खास...

Thanks for your Feedback!

You may have missed