शिवालयों में चतुर्दशी के शाम में अचानक आये आंधी व बारिश के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी

Advertisements

 बहरागोड़ा (संवाददाता):- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत तमाम शिवालयों में चतुर्दशी के शाम में अचानक आये आंधी व बारिश के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।कई श्रद्धालुओं की दीप भी बुझ गई।पूरे दिन धूप निकलने के बाद शाम में अचानक जोर से हवा व बारिश आ जाएगा कोई सोचा नहीं था।हवा आ जाने बाद कई सारे महिलाओं ने मंदिर के अंदर जा कर दीप जलाए इस दौरान वहाँ जगह कम होने के करण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।हालांकि करीब एक घंटे बाद हवा की गति व बारिश रुक जाने से श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। बारिश आने पर चित्रस्वर शिब मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने अपने प्रदीप को बुझ जाने से बचाने के लिए दूसरों के घरों में जा कर शरण लिए थे।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की, 65 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ : गांगुली

You may have missed