मानगो के राजेंद्र नगर में बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ताओं ने काटा जमकर बवाल , बहुमंजिली इमारत में कनेक्शन देने से उत्पन्न हुई समस्या से भड़के उपभोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता के उदासीनता के कारण नरक बनता जा रहा मानगो – विकास सिंह…

0
Advertisements

जमशेदपुर:- मानगो के राजेंद्र नगर में चार दिन से बिजली के लुका छुपी खेल के कारण उपभोक्ताओं का सब्र का बांध टूट गया। बिजली के अभाव में पानी नहीं मिलने के कारण लोग सड़क पर उतर कर जमकर बवाल काटा । स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया मामले की जानकारी मिलते ही मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को स्थानीय लोगों ने बताया मोहल्ले में बिल्डर के द्वारा बहूमंजिली इमारत का निर्माण करवाया गया है बहुमंजली इमारत के लिए बिजली विभाग ने 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगभग पांच महीने पहले उपरोक्त इमारत में भिजवा तो दिया है लेकिन उसे अभी तक लगाया नहीं गया उपरोक्त बहुमंजिली में बने लगभग तीस फ्लैटों में मोहल्ले में लगे हुए ट्रांसफार्मर से कनेक्शन दे दिया गया जिसके कारण ट्रांसफार्मर में लोड बढ़ जाने के कारण प्रतिदिन ट्रांसफार्मर खराब रहता है किसी दिन भी लोगों को सही तरीके से बिजली की आपूर्ति नहीं होती है बिजली की आपूर्ति सही तरीके से नहीं होने के कारण लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है चौका चूल्हा का काम करने में महिलाओं को काफी दिक्कत हो रही है । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विभाग की उदासीन रवैया पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि धीरे-धीरे मानगो की स्थिति नरकीय होती जा रही है लापरवाही का आलम कितना बढ़ गया है कि लोगों का पानी बिजली के कारण मानगो से पलायन से होता जा रहा है विकास सिंह ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को दूरभाष पर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बहुमंजिली इमारत में पांच महीने से रखा ट्रांसफार्मर धूल फांक रहा है और दुसरी ओर सिर्फ और सिर्फ विभाग की लापरवाही के कारण आम लोगों के बीच बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है। विकास सिंह ने कार्यपालक अभियंता को बहुमंजिली इमारत का कनेक्शन नए ट्रांसफार्मर इंस्टॉल कर लगाने की बात कही जब तक नया ट्रांसफार्मर बहुमंजिलि इमारत में नहीं लगता तब तक ट्राली वाले ट्रांसफार्मर से कनेक्शन देकर समस्या का समाधान करने को कहा। कार्यपालक अभियंता ने स्थानीय लोगों को पूरा भरोसा दिलाया की हर हाल में आज बहुमंजिलि इमारत में पांच महीने से रखा हुआ ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा और मोहल्ले का कनेक्शन अलग कर लोगों को बिना अवरोध के बिजली की आपूर्ति की जाएगी। कार्यपालक अभियंता के आश्वासन पर स्थानीय लोगों ने चौबीस घंटे का समय देते हुए अपने आंदोलन को वापस लिया । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह ,अश्वनी सिंह ,जीतू गुप्ता,राजेश चौबे,रितेश सिंह,अशोक प्रसाद,निरंजन सिंह, जसपाल सिंह, नागेंद्र चौहान ,हाबुल बोस, मनोज शर्मा, मेमे चौहान,धर्म राज, मुख्य रूप से मौके मौजूद थे l

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed