बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 440 वोल्ट के करंट के चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की हुई मौत
जगन्नाथपुर:जगन्नाथपुर बबलू वॉशिंग सेंटर में कार्य कर रहे 18 वर्षीय युवक का करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जिंतुगोड़ा निवासी रूप सिंह सिंकु जगन्नाथपुर के रश्मि पेट्रोल पंप समीप बबलू वॉशिंग सेंटर में काम करता था। रविवार की सुबह जब वह कार वॉश कर रहा था तभी बिजली विभाग के लापरवाही होने के कारण जगन्नाथपुर के पांच नंबर फिटर में अचानक 440 वोल्ट का करंट आने से अर्थिंग के जरिए करंट लगने से मौत हो गई। आनन फानन में लोगों ने जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जहां डॉक्टर के द्वारा उसे अमृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु को मिली तब विधायक सोनाराम सिंकु ने जगन्नाथपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मृतक युवक के परियोजनाओं से मिले तथा वॉशिंग सेंटर के मालिक से मुआवजा देने की बात कही। वहीं विधायक श्री सिंकु ने परियोजनाओं से घटना से संबंधित बातचीत किया। वही बिजली विभाग की लापरवाही से जगन्नाथपुर के पांच नंबर फिटर शिवाजी नगर के सभी घरों के पंखे, लाइट, फ्रिज, टीवी उड़ गई। अचानक 440 वोल्ट के करंट होने से किसी के घर में बम जैसे धमाके तो किसी के घर में आग निकालने जैसा महसूस किया गया। बता दे कि इस तरह की घटना जगन्नाथपुर क्षेत्र में पहली बार नहीं है कई बार इस तरह की घटना बिजली विभाग की लापरवाही के कारण होते आ रही है। अचानक से वोल्टेज का बढ़ना जगन्नाथपुर क्षेत्र के लिए आम बात सी हो गई है।