डीएसपी केके झा हुए सेवानिवृत, केके झा किसी काम से उबते नहीं थे, किसी काम से घबराते नहीं थे- एसएसपी किशोर कौशल

0
Advertisements

जमशेदपुर : इंसपेक्टर से हाल ही में डीएसपी बने केके झा रविवार को सेवानिवृत हो गए. इस मौके पर साकची के सीसीआर परिसर में विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया था. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी किशोर कौशल और विशिष्ट अतिथि सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत मौजूद थे. इसके अलावा सभी डीएसपी व शहर के कई थानेदार भी मौजूद थे.

Advertisements

एसएसपी किशोर कौशल ने समारोह में कहा कि पुलिस के लिए केके झा एक तरह से मिसाल देकर गए हैं. उनकी कार्यशैली बिल्कुल अलग थी. वे किसी काम से उबते नहीं थे. किसी काम से घबराते नहीं थे. काम के दबाव में सरेंडर नहीं करते थे. बखूबी काम करते थे और अपने मातहत से भी ठीक से काम करवाते थे. एसएसपी ने कहा कि जब कौशलेंद्र झा बागबेड़ा में थाना प्रभारी थे तब उन्होंने उनसे कहा था कि मुझे थाना प्रभारी से हटा दिया जाए. जबकि एसएसपी ने जवाब दिया था कि आप अच्छा काम कर रहे हैं. करते रहें. केके झा यह नहीं चाहते थे कि अंत समय में उनके साथ किसी तरह का विवाद हो. इलेक्शन विभाग में जब केके झा को ड्यूटी पर लगाया गया था तब एसएसपी को लग रहा था कि वे हथियार डाल देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. बखूबी अपना काम बेहतर तरीके से किया.

विदाई समारोह में डीएसपी कौशलेंद्र कुमार झा ने कहा कि वे किसी को काम के लिए डरते नहीं थे, बल्कि काम करने की सलाह देते थे. उन्होंने कहा कि उनके पिता का सपना था कि बेटा को डीएसपी बना हुआ देखें. वे डीएसपी बन गए और पिता का सपना भी पूरा हो गया. वे अपने कार्यकाल से पूरी तरह संतुष्ट हैं. उन्हें कोई गिला-शिकवा नहीं है. इसके पहले विदाई समारोह में उन्होंने फूल-मालाओं से लाद गिया गया था. एसएसपी और सिटी एसपी की ओर से उन्हें उपहार भी भेंट किए गए. समारोह में सिटी डीएसपी सुधीर कुमार, पीसीआर डीएसपी अंजनी कुमार, डीएसपी भोला सिंह, ट्रॉफिक डीएसपी, साकची थाना प्रभारी संजय प्रसाद, सुमन आदि मौजूद थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed