सरायकेला समेत जमशेदपुर में प्रशासन को चकमा दे कर हो रहा नशा का कारोबार , मजदूर और युवा सर्वाधिक प्रभावित

Advertisements

सरायकेला / जमशेदपुर ( अभिषेक गौतम) :- एक तरफ जहाँ सरायकेला जिला प्रशासन गाँजा सहित अन्य नशीली पदार्थो के खरीद बिक्री पर रोक लगाना चाहता है वही दूसरी तरफ इंडस्ट्रियल एरिया समेत जिला के अन्य क्षेत्रों में भी लोग खुलेआम नशा करते नजर आ रहे है। बता दें कि सूत्रों के हवाले से खबर है कि इंडस्ट्रियल एरिया के कंपनी साइड में जितने भी गुमटी मौजुद है लगभग सारे गुमटी में सिगरेट में भर कर गाँजा बेचा जाता है जिसे लोग धड़ल्ले से उपयोग में लाते है। खबर है कि कुछ ऐसे भी लोग है जो प्रतिदिन लगभग 4-5 किलोग्राम गाँजा की पुड़िया प्लास्टिक में ले के आते है और कंपनी में जा रहे मजदूरों को बेचने का काम करते है। हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन काफी सक्रिय रहा है और समय समय पर लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है लेकिन फिर भी लोग चकमा दे कर नशीले कारोबार को बढ़ावा दे रहे है। ज्ञात हो कि नशा का कारोबार केवल सरायकेला जिला ही नही बल्कि पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में भी खूब होता है। और लोग आसानी से खरीद बिक्री करते है। बात यह भी है कि अगर कंपनी में काम करने वाले मजदूर नशा कर के काम पर जाते है तो वे दुर्घटना का शिकार भी हो सकते है।

Advertisements
Advertisements

बच्चों का लेते है सहारा…

आदित्यपुर के रेलवे ट्रैक पर के आस पास हमेशा कुछ छोटे बच्चों को भी देखा गया है जो गांजा का पुड़िया लेकर बेचने का काम करते है। और खरीदने वालों को भी इस बात की बखूबी जानकारी है कि कौन से क्षेत्र में किस रेट में आसानी से मिल सकता है।

You may have missed