मॉडल महिला महाविद्यालय में नशा मुक्त कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सरायकेला: मॉडल महिला महाविद्यालय सरायकेला में एनएसएस इकाई द्वारा नशा मुक्त अभियान के अतंर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ स्पार्कलीन देई ने सभी को नशीले पदार्थों से दूर रहने और स्वास्थय जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही तम्बाकू,मादक द्रव्य आदि के दोषो के बारे में बताकर छात्राओं को जागरुक किये और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरुक करने के लिए प्रेरित किये। सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्राओ द्वारा समाज को नशा मुक्त कराने के लिए शपथ ग्रहण किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर चम्पा पाल,मनोज महतो,प्रेमा नूतन,डॉ श्वेत लता व चंद्रशेखर राय समेत अन्य उपस्थित थे।