शहर में रामनवमी पर ड्रोन से रखी जायेगी चप्पे-चप्पे पर नजर

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ): शहर में रामनवमी को लेकर निकाले जाने वाले जुलूस को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन और पुलस प्रशासन की ओर से कमर कस ली गयी है. इसको लेकर जहां बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं वहीं अधिकारियों ने आज थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से अमन-चैन कायम रखने की भी अपील की गयी. इस बार रामनवमी को देखते हुये ड्रोन कैमरा से निगरानी रखने का काम किया जायेगा. इसके लिये आज ड्रोन कैमरा का ट्रॉयल भी किया गया. फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी कान्हूराम नाग, एमएनसी के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, एलआरडीसी रविंद्र गागराई आदि शामिल थे.

Advertisements

बनायें रखें शांति व्यवस्था

फ्लैग मार्च के माध्यम से शहर के आम लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी. साथ ही कहा गया कि आम लोगों के सहयोग से ही रामनवमी को सफल बनाया जा रहा है. पुलिस आम लोगों के साथ है. इसके लिये पुलिस बल से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी अपने स्तर से सहयोग करेंगे. फ्लैग मार्च के दौरान यह देखने का काम किया गया कि कहां पर फोर्स की आवश्यकता पड़ेगी.

See also  गोलमुरी बाजार लाइन के सास-ससुर गए थे कुंभ में स्नान करने और बहू ने कर लिया सुसाइड

You may have missed