सरायकेला में पशु तस्करी के आरोप में चालक धराया
सरायकेला । सरायकेला पुलिस ने पशु तस्करी करने के आरोप में वाहन चालक विश्वजीत दलाई को गिरफ्तार किया है. साथ ही वाहन से आधा दर्जन जानवरों को भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि मुख्य पशु तस्कर पुलिस की आंख में धूल झोंककर फरार होने में सफल रहे. सिर्फ चालक के जिम्मे ही पशुओं को छोड़ दिया गया था.
बताया जा रहा है कि सरायकेला के लोग काफी जागरुक हो गए हैं. उन्हें सूचना मिली थी कि एक वाहन से पशुओं की तस्करी की जा रही है. इसके बाद गांव के लोग सतर्क हो गए और वाहनों की जांच करनी शुरू कर दी. इस बीच ही एक वाहन को रोकवाया गया. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तब जानवरों का चालान मांगा तब चालक दे पाने में असमर्थ रहा. इसके बाद उसके खिलाफ पशु तस्करी का मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.