कोल्हान यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में सभी विद्यार्थियों के लिए लागू होगा ड्रेस कोड ,8 अप्रैल को जाना होगा चाईबासा , पिल्लई हॉल समेत अन्य 17 सेंटर पर होगा प्रमाण पत्र वितरण , पगड़ी और उतरी लेकर जाएंगे विद्यार्थी …

Advertisements
Advertisements

कोल्हान :- कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वारा किए जाने वाले पांचवे दीक्षांत समारोह को लेकर दिन सोमवार को विश्वविद्यालय के मुख्यालय चाईबासा में एकेडमिक कौंसिल की बैठक की गई जिसमें दीक्षांत समारोह को लेकर स्थान संबंधित फैसला लिया गया । बैठक में यह फैसला लिया गया कि समारोह का मुख्य कार्यक्रम पिल्लई हॉल में 8 अप्रैल को दोपहर 2 बजे आयोजित होना तय हुआ है । जहाँ सभी गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी डिग्री धारकों को उपाधि प्राप्त की जाएगी । बाकी कॉलेज के सभी निबंधित छात्र छात्राओ को भी प्रमाण पत्र वितरण किया जाना है जिसके लिए अलग से कुल 17 सेंटर बनाए जाएंगे । बनाये गए 17 सेंटर में भी सभी विद्यार्थी एक साथ कार्यक्रम में भाग लेंगे । पिल्लई हॉल में राज्यपाल के द्वारा शपथ ग्रहण करवाने के बाद दिशानिर्देश के अनुसार बाकी सेंटर पर भी प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा । छात्र छात्राओ को ड्रेस कोड के रूप में लड़कों के लिए सफेद पायजामा कुर्ता या धोती कुर्ता जबकि लड़कियों के लिये सफेद रंग की सूट सलवार या साड़ी पहनना अनिवार्य होगा । ड्रेस कोड में पगड़ी और उतरी भी शामिल रहेगा । जानकारी के मुताबिक विद्यार्थियों को अपना परिधान खुद से खरीदना होगा । दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को 8 अप्रैल को जाना होगा ।

Advertisements
Advertisements
See also  एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने फ्रेशर्स ब्लेसिंग्स डे 2024 का किया आयोजन

You may have missed