DRDO ने किया अग्नि-1 मिसाइल सफल परिक्षण
Advertisements
नई दिल्ली : सुबह 10.55 बजे ओडिशा के तट के पास डॉ अब्दुल कलाम टापू पर इसका परीक्षण किया गया. आज रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने अग्नि सीरीज की नई मिसाइल अग्नि प्राइम का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल सभी पैमानों पर सटीक पाई गई है. डीआरडीओ के एक सूत्र ने बताया कि नई मिसाइल 1000-2000 KM तक सटीक निशाना साध सकती है, यह परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है. मिसाइल अग्नि-1 मिसाइल का उन्नत संस्करण है.
Advertisements
DRDO successfully flight tests New Generation Agni P Ballistic Missile https://t.co/vEPsqyfUpG pic.twitter.com/XoYPGiwEpR
— DRDO (@DRDO_India) June 28, 2021