डॉ संजय गिरी का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक
Advertisements
जमशेदपुर :- सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी का फेसबुक अकाउंट भी हैक कर लिया गया है. इस बात की जानकारी र संजय गिरी ने खुद दिया . बता दें कि अकाउंट हैक करने के बाद उनके परिचितों से पैसे भी माँगा जा रहा है . हालाँकि इस मामले में अभी तक कुछ लोग शिकार भी हो चुके है और पैसे भी भेज भी चुके है . इस बात कि जानकारी तब मिली जब डॉ संजय गिरी के परिचितों ने उन्हें बताया . बता दें कि डॉ संजय गिरी ने लोगो से अपील किया है कि कोई भी उनके प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें साथ ही पैसे भी ना भेजे .
Advertisements