घाटशिला (बनकाटी) पानी टंकी गिरने से हुई मौत दीपक गिरी के परिजनों को डॉ संजय गिरी ने की आर्थिक मदद
Advertisements
घाटशिला : बनकाटी में पानी टंकी गिरने से गौड़ समाज के दीपक गिरी नायक व्यक्ति का बीते दिनों मौत हो गया था । पीड़ित परिवार वालों को आर्थिक मदद देकर समाजसेवी डॉ संजय गिरी ने आश्वासन दिया जल्द ही टूटे हुए जल मीनार की मरम्मत करवाई जाएगी . मौके पर प्रदीप गिरी , मनोज गिरी, सुकेश गिरी , बाबू गिरी, मिंटू डण्डपाट इत्यादि लोग उपस्थित थे।
Advertisements