बहरागोड़ा के जाँतकांटा व पाठपुर पहुंचकर हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए डॉ संजय गिरी …

0
Advertisements

बहरागोड़ा:- बुधवार को संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने बहरागोड़ा के जाँतकांटा व पाठपुर पहुंचकर हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए. गौरतलब है कि उक्त गांव में 16 प्रहर हरि कीर्तन का आयोजन की जा रही है. समारोह को संबोधित करते हुए डॉ संजय गिरी ने कहा, बहुत ही गौरव बात है उक्त गांव में पिछले 18 वर्षों से हरिनाम संकीर्तन का आयोजन लगातार की जा रही है. जिससे भक्ति भाव परंपरा सभ्यता संस्कृति की झलक मिलती है. हरि कीर्तन से गांव में सुख, समृद्धि व विकास के साथ भाईचारा बना रहता है. इस अवसर पर डॉ गिरी को कमेटी की ओर से अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया. मौके पर कमल लोचन बेरा,बीरबल गिरि,अरुण बारीक,दुर्गा मांडी,भरत कुमार,जगदीश गोप,राकेश दास आदि उपस्थित थे.

Advertisements
See also  कुड़मि छात्र संगठन ने राज्यपाल से की टुसू को राजकीय पर्व घोषित करने की मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed