डॉ ओ पी आनंद का मानगो में सघन दौरा, फुटपाथ के दुकानदारों को पक्का दुकान दिलाने का वादा…

0
Advertisements

जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी डॉक्टर ओमप्रकाश आनंद ने आज पूरे मानगो क्षेत्र का सघन दौरा किया इस दौरान उन्होंने लोगों को 1932 खतियान आधारित नागरिकता के कानून के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस एवं उसकी तमाम गठबंधन की पार्टिया सरकार में आने के साथ ही 1932 के खतियान आधारित नागरिकता के कानून को लागू करेगी ऐसा संकल्प उन्होंने लिया है अगर नागरिकता की कानून लागू होती है तो 1932 के खतियान के आधार पर तब निश्चित रूप से जमशेदपुर वासियों के सामने ने उनके परिचय का झारखंडी होने का संकट गहराएगा ऐसी स्थिति में झारखंड में विधानसभा से पारित कोई भी योजना का लाभ जमशेदपुर वासियों को नहीं मिल पाएगा उन्होंने इसके विरुद्ध 1932 खतियान आधारित नागरिकता के कानून को पूरी तरह से निरस्त करने का वादा आम जनता से किया उन्होंने कहा कि अगर वह सदन में चुन के आते हैं तो झारखंड सरकार द्वारा ली गई संकल्प का पुरजोर विरोध करेंगे और पूरे प्रखर स्वर में सदन में इस बात को रखेंगे उन्होंने इस दौरान जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र में बसे तमाम कॉलोनी जिनका निर्माण  अनाबाद बिहार सरकार के जमीन पर हुआ है उनको मालिकाना हक दिलाने की भी बात कही उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया के तहत उन्हें मलिकना हक दिलाया जाएगा ताकि उनकी संपत्ति जायज हो जाए और जरूरत पड़ने पर  उन्हे बैंक से लोन लेकर स्वरोजगार की दिशा में आगे कदम बढ़ाने  का अवसर मिले उन्होंने सीएसआर फंड से ऑटो चालकों को पुराने डीजल ऑटो की जगह मुफ्त में नया ऑटो पूरे कागजात परमिट के साथ दिलवाने का भी वादा किया साथ ही उन्होंने फुटपाथ पर  दुकानदारी करने वालों को पक्का सेड वाला दुकान देने की भी बात कही डॉ ओमप्रकाश आनंद ने स्वास्थ्य मंत्री के लापरवाही में मारे गए हजारों कोविड मरीजों के लिए न्यायालय में मुकदमा चलाने की भी बात कही उन्होंने कहा कि उनको सजा और पीड़ितों को मुआवजा भी दिलाएंगे इसी मुद्दे पर कांग्रेस विधायक सह  मंत्री जी से पूर्व में उनसे विवाद भी हुआ था ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed