डाॅ गोस्वामी राज्यपाल से मिले तथा राज्य की उच्च शिक्षा पर चर्चा किया

Advertisements
Advertisements

रांची  (संवाददाता ):-भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी आज रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल श्री रमेश बैस से मिले । डाॅ गोस्वामी ने राज्यपाल से राज्य की उच्च शिक्षा पर चर्चा किया । उन्होंने राज्यपाल से विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा काॅलेजों के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली हेतु सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण काॅलेजों में नियमित अध्ययन व अध्यापन नहीं हो पा रहा है । राज्य के विश्वविद्यालयों की भूमिका परीक्षा संचालन करने तथा रिजल्ट प्रकाशन तक ही सीमित हो गई है ।महामहिम राज्यपाल से मिलने के पश्चात डाॅ गोस्वामी ने कहा कि राज्यपाल राज्य के उच्च शिक्षा में सुधार हेतु गंभीर हैं । डाॅ गोस्वामी ने राज्य के उच्च शिक्षा में सुधार हेतु कई सुझाव भी दिए । डाॅ गोस्वामी ने राज्यपाल को श्रीमद भागवत गीता का पुस्तक भी भेंट किया ।

Advertisements
Advertisements
See also  कान फिल्म फेस्टिवल 2025: रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला का जलवा, 4.50 लाख का क्लच बना चर्चा का विषय

You may have missed