7 नवंबर को जयपुरा गाँव में आयोजित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के सभा हेतु डॉ गोस्वामी ने खेड़ुआ पंचायत में जनसम्पर्क अभियान चलाया

0
Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):– भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने आज बहरागोड़ा प्रखंड के खेड़ुआ पंचायत में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया । डाॅ गोस्वामी लोगों को 7 नवंबर को भाजपा द्वारा जयपुरा गाँव में आयोजित विशाल जनसभा में सम्मिलित होने के लिए अपील कर रहे थे । 7 नवंबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश जयपुरा के सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे । उनके साथ पार्टी के कई बड़े नेता भी जनसभा शिरकत करेंगे । बहरागोड़ा के ओलदा गाँव में स्प्रिट एवं शराब बनाने वाली फैक्ट्री ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड के द्वारा दुर्गंन्धित एवं प्रदुषित वायु छोड़े जाने से 40 गाँव के ग्रामीण परेशानी में हैं । वहीं स्थानीय युवाओं को कम्पनी में नौकरी न दिए जाने के कारण युवा वर्ग आक्रोशित है । डाॅ गोस्वामी ने लोगों से कहा कि हम औद्योगीकरण के पक्ष में हैं । बडी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग स्थापित हो परन्तु किसी भी उद्योग को विषैले धुआँ छोड़ कर लोगों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है । उन्होंने प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया । डाॅ गोस्वामी के साथ जनसम्पर्क अभियान में मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा, वरीय भाजपा नेता सुमन कल्याण मंडल, युवा नेता अभिजीत दास, सेवक बट्टबायल, संजय पाल, अनिमेष साव, दीपक पाल, सुजीत पाल, अमिताभ महापात्र, पिजुश पाल, संदीप पाल, टोटोन पाल, बादल महापात्र, किशोर मंडल,सुकुमार पाल,विश्वजीत सेनापति, शुभम प्रधान, शांतुनु पाल शामिल थे ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed