डॉ.गणेशी लाल ने राजधानी भुवनेश्वर के अरिहंत भवन के सभागार में एक भव्य समारोह में गीता आधारित तीन सद्यःप्रकाशित पुस्तकों का लोकार्पण किया
भुवनेश्वर /जमशेदपुर (संवाददाता ):-दिनांक 17-5-2022 को ओडिसा राज्य के विद्वान राज्यपाल महामहिम डॉ.गणेशी लाल ने राजधानी भुवनेश्वर के अरिहंत भवन के सभागार में एक भव्य समारोह में जमशेदपुरवासी देश के लोकप्रिय गीतकार-लेखक एवं बहुभाषी गीता भाष्यकार माधव पाण्डेय निर्मल की गीता आधारित तीन सद्यःप्रकाशित पुस्तकों का लोकार्पण किया।लोकार्पित पुस्तकें हैं-हिन्दी में”निर्मल गीतामृत”, “संगीत में बान्हल भोजपुरी में गीता”और अंग्रेजी में”भगवद्गीता दि होली कन्फ्लुएंस “।महामहिम राज्यपाल ने पुस्तक लोकार्पण के साथ ही उनके रचनाकार निर्मल जी को शाल ओढ़ाकर और भगवान परशुराम की भव्य तस्वीर प्रदानकर सम्मानित किया।
समारोह में भुवनेश्वर, कटक तथा जगन्नाथपुरी के उड़िया-हिन्दी के कवियों-साहित्यकारों तथा विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में भगवान परशुराम, ब्राह्मण और भगवद्गीता की महिमा पर प्रकाश डाला।इसके साथ ही उन्होंने तीन-तीन भाषाओं हिन्दी, भोजपुरी और अंग्रेजी में गीता के अनुपम संगीतबद्ध अनुवाद कार्य के लिए रचनाकार निर्मल जी की प्रशंसा की।
श्री परशुराम मित्र मण्डल, भुवनेश्वर के सौजन्य से आयोजित समारोह के भव्य आयोजन में इस संस्था के अध्यक्ष श्री एस.के.शर्मा, उपाध्यक्ष श्री जगदीश मिश्रा और कवि-साहित्यकार श्री किशन जी खण्डेलवाल का विशेष योगदान रहा।समारोह के समापन के पश्चात करीब 500 सहभागियों के साथ उल्लासपूर्ण सहभोज सम्पन्न हुआ।