Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):-कोचस प्रखंड क्षेत्र के नरवर पंचायत के नरवर गांव मे दहेज लोभीयो ने फिर एक मासूम की जान ले ली है। कोचस थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने बताया कि मृतक के पिता के अनुसार उनकी पुत्री को दहेज के लिए पुत्री को उसके पति तथा उसके ससुर के द्वारा जान से मार जला दिया गया है। कोचस प्रशासन के द्वारा पास पड़ोस के लोगों से इस संदर्भ मे पूछ ताछ कर रही है। वही दिनारा थाना प्रभारी सम्राट सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात धनवंती देवी को उनके पति चितरंजन कुमार के द्वारा जलाकर मार डालने का आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में अभी तक मृतक लड़की के पिता की तरफ से थाने में कोई आवेदन नही दिया गया है। इस सील सिले मे अभितक दो को हिरासत मे लेकर पूछ ताछ की जा रही है। दोनो मे एक मृतक का पति चितरंजन कुमार तथा उनके पिता नागेश्वर सिंह है। थाना प्रभारी ने यह भी कहा मृतक के दो बच्चों के साथ उनकी सासू मां शैल देवी अपने घर से अभी भी फरार है जिसकी प्रशासन के द्वारा लगातार खोज बिन जारी है। शैल देवी वर्तमान मे किसी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक के रूप मे पदस्थापित है। वही मृतक को प्रशासन अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है।

Advertisements

You may have missed