वीकेंड पर दिखेगा डबल डोज, OOT पर दिखागेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बवाल…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों का मेला लगते है। हर वीकेंड नई फिल्में रिलीज होती हैं। इन फिल्मों को लेकर लोगों में पहले से ही काफी उत्साह रहता है। कई सितारे इन फिल्मों को देखने के लिए काफी बेकरार रहते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो हर हफ्ते घर पर फिल्म देखकर ही अपना अच्छा वक्त बिताते हैं। इस हफ्ते भी ऐसे ही लोगों का घर बैठे मनोरंजन करने के लिए 5 दमदार फिल्में रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की रौतू का राज से लेकर दिव्या दत्ता-साक्षी तंवर की शर्माजी की बेटी शामिल है।

Advertisements

गुरुवायूर अम्बालानदायिल

विपिन दास द्वारा निर्देशित और दीपू प्रदीप द्वारा लिखित मलयालम फिल्म गुरुवायूर अम्बालानदायिल में पृथ्वीराज सुकुमारन ने आनंद का किरदार निभाया है। वहीं, बेसिल जोसेफ के रोल में विनू हैं। यह फिल्म सुप्रिया मेनन, मुकेश आर. मेहता और सी.वी. सारथी के प्रोडक्शन में बनाया गई। फिल्म एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी होने वाली होती है, लेकिन बुरी किस्मत और परिस्थितियों के चलते, वह एक ऐसी महिला से शादी कर लेता है जो उससे नफरत करती है, और अंततः उसके गुस्से का शिकार हो जाता है। यह फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह अब 27 जून से डिज्नी+ हॉटस्टार पर मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में स्ट्रीम हो रही है।

शर्माजी की बेटी

ताहिरा कश्यप खुराना के निर्देशन में बनी पहली फिल्म शर्माजी की बेटी की कहानी तीन महिलाओं साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर के इर्द-गिर्द घूमती है। तीनों ही अपनी जिंदगी में अपने वजूद की तलाश कर रही हैं। फिल्म में वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी और परवीन डबास भी अहम रोल में हैं। अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा निर्मित फिल्म को ताहिरा कश्यप ने लिखा और डायरेक्ट किया है। ये 28 जून को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी।

Thanks for your Feedback!

You may have missed