ग्रामीणों को विधिक सेवा आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर डोर टू डोर कार्यक्रम चलाया गया
सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिले के सभी पंचायत में 7 मई तक विशेष जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है जिसमें डोर टू डोर अभियान चलाकर ग्रामीणों को अंधविश्वास दहेज प्रथा एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के निर्देशानुसार पीएलवी कुमुद रंजन महतो द्वारा टांगरानी व बेगनाटोला गांव के ग्रामीणों को विधिक सेवा आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर डोर टू डोर कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान पीएलवी कुमुद रंजन महतो ने कहा कि मई माह में कार्यरत प्रथम सप्ताह आगामी 1-7 मई तक डोर टु डोर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से नशामुक्त समाज का निर्माण करना डायन प्रथा,दहेज प्रथा,बाल विवाह पर रोकथाम के लिए उत्सुकतापूर्वक सभी समाज के ग्रामीण युवा वर्ग महिलाओ और शिक्षित लोगों को आगे आकर भाग लेने की अपील की गयी। पीएलवी कुमुद रंजन महतो ने कहा कि हमारे विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय सरायकेला (डालसा) में आप अपने समस्या का समाधान पाने के लिखित आवेदन पत्र दें। आप के किसी भी समस्या का समाधान के लिए जैसे आपसी मतभेद,जमीन बंटवारा में विवाद,असहाय महिलाओ के लिए पारा लीगल वैलेटियर से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा स्पॉन्सरशिप योजना से मिलने वाले सहायतार्थ लाभ का भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में रंजीत महतो,कृष्ण महतो,राधेश्याम महतो,रामकृष्ण महतो,सुखीराम महतो,युधिष्ठिर प्रधान,शंकर सरदार व मंगल सरदार समेत अन्य उपस्थित थे।