डीएलएसए द्वारा बुंडू में फ्री मेडिकल कैंप और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला: झालसा रांची एवं व्यवहार न्यायालय सरायकेला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार के निर्देशानुसार रविवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हेल्थ वेलनेस सेंटर बुंडू सरायकेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला द्वारा सदर अस्पताल सरायकेला के सहयोग से फ्री मेडिकल कैंप और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां उपस्थित लोगों का बीपी चेक समेत अन्य स्वास्थ्य जांच करते हुए एमएम किट व दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के बारे में बहुत सारी लाभदायक जानकारियां बताई गई। वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। कसरत,योग और संतुलित आहार द्वारा आसानी से अच्छा स्वास्थ्य पाया जा सकता है। मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कवितांजलि टोप्पो,डीएलएसए सचिव अनामिका किस्कू,अधिवक्ता नील भार्गव,सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समीर,डीएमओ सरायकेला डॉ चंद्रावती बोइपाई,डॉ निर्मल दास, डॉक्टर तापस,डॉ अमित,डॉक्टर विशाल,डॉ माधुरी,डॉ निशा,रवि कुमार,एएनएम मुक्ता,सीएचओ प्रशांत महतो,सीएचओ विनीता तिग्गा,सभी सहिया,पीएलवी बिट्टू प्रजापति, रमजान अंसारी,प्रदीप दास,न्यायालय कर्मी सहायक अनुराग कवि व मनोज प्रजापति समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: सुधीर कुमार पप्पू ने इंडी गठबंधन की जीत का जताया विश्वास, निरीक्षण शिविर में की मुलाकात

Thanks for your Feedback!

You may have missed