Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- रोशनी का पर्व दीपावली शहर में गुरूवार को धूमधाम के साथ मनाया गया व घरों में माता लक्ष्मी की पूजन कर खुशहाली की कामना की गयी । देर रात तक लोग आतिशबाजी में व्यस्त रहें, इसके पहले पूरा शहर आकर्षक रंगीन लाइट्स से जगमग नजर आया । त्योहार की सुबह बाजार में खासी रौनक दिखाई दी और जगह – जगह पर पूजन सामग्री की दुकानें सजी, बाजार में मिष्ठान की दुकानें भी सजी दिन भर लोगों ने सामानों की खरीदारी की, शाम को पूजन के बाद माता को मिठाई का भोग लगाया व बच्चों ने रंगीन आतिशबाजी का आनंद उठाया । गुरूवार को बाजार में लाखों रूपए की आतिशबाजी बिकी जिसे दीपावली पूजन के बाद लोगों ने देर रात तक आतिशबाजी चलाकर खुशियां मनाई । महिलाएं सजधज कर माता लक्ष्मी की पूजन के बाद आतिशबाजी चलाकर दीपावली का पर्व मनाया और एक दूसरे को बधाई दी । वहीं एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला सोशल साइट्स पर भी चलता रहा लोगों ने फेस बुक, व्हाट्सएप और एसएमएस जैसे सोशल नेटवर्किंग के माध्यमों से एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी ।

Advertisements

You may have missed