समाजसेवा की अलग मिशाल है दिव्या तनेजा , जरूरतमंद विद्यार्थियों को लैपटॉप मुहैया कराने से लेकर स्कूल के मैनेजमेंट को भी किया सहयोग , कोरोनाकाल में भी दी रोजगार
जमशेदपुर:- नवरात्र में लोक आलोक न्यूज़ के खास पेशकश में आज हम आपको बताएंगे शहर के ऐसे समाज सेविका के बारे में जिन्होंने कोरोनाकाल के साथ ही अनेको सोशल वर्क किया है। ज्ञात हो कि कोविड संक्रमण के डर से मरीजों का साथ खून के रिश्तो ने भी छोड़ दिया था इस हालात में इन मरीजों के साथ जमशेदपुर की दिव्या तनेजा खड़ी रही। कोविड-19 के दौरान जब मास्क की किल्लत थी और महंगे दर पर बेचा जा रहा था उस दौरान संस्था यंग इंडियन (चेयर पर्सन होने के नाते )के सहयोग से ग्रामीण इलाक़ो में कई महिलाओं को मास्क सिलने की रोजगार भी दी गई और फिर उसे मुफ्त में वितरण भी कर दिया गया। साथ ही दिव्या तनेजा के द्वारा अब तक कुल 25 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर भी उपलब्ध करवाये गए है जिससे कोरोना के दौरान कई मरीजों को इसका फायदा हुआ। इस दौरान कई मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में बेड की व्यवस्था भी करवाई गई। दिव्या तनेजा असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़ी रहती है । कोरोनाकाल में शिक्षा जगत को बुरे प्रभाव से बचाने के लिए भी दिव्या तनेजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कई जरूरतमंद छात्रों को लैपटॉप मुहैया करवाया है साथ ही कुछ विद्यालयों में शिक्षकों के वेतन में कटौती न हो और मैनेजमेंट को भी किसी तरह की परेशानी न हो
इस बात का ध्यान रखते हुए विद्यालय में भी कॉन्ट्रिब्यूशन दिया है। दिव्या तनेजा द्वारा कोरोनाकाल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे कई कलाकारों को भी सहायता प्रदान करवाया है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चाकुलिया में 2 गोल पोस्ट भी लगवाया है। इनके द्वारा किये गए कार्य को लेकर समाजसेविका दिव्या तनेजा का मानना है कि अपने लिए तो हर कोई जीता है लेकिन दूसरों के लिए भी मन में सेवा भावना होनी चाहिए। अगर किसी भी परिस्थिति में हम सब मिल कर काम करें तो कोई परेशानी नही होगी।