सोनारी में मंडल स्तरीय (पश्चिम विधानसभा) क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गयाआयोजन

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-भारतीय जनता युवा मोर्चा सोनारी मंडल के अध्यक्ष राहुल तिवारी के द्वारा खेल दिवस के अवसर पर जॉगर्स पार्क सोनारी में मंडल स्तरीय (पश्चिम विधानसभा) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, मानगो, बिस्टुपुर, सोनारी, कदमा सीतारामडेरा मंडल के टीमो ने लिया हिस्सा।टूर्नामेंट के फाइनल में सोनारी सीतारामडेरा खेला जिसमे 10 ओवर में 7.5के रनरेट से 75 रन स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करने के लिए सीतारामडेरा की 47 रन पे ऑल आउट हो गई सोनरी की टीम चैंपियन बनी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल भाजपा के जिला महामंत्री राकेश सिंह ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद प्रशांत पोद्दार पिंटू कुमार शाह राम महानंद दिपाल विश्वास सुशील पांडे उमेश शाह उपस्थित थे भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा युवाओं में खेल की रुचि बढ़ाने के लिए हमेशा आयोजन होते रहना है अभी युवाओं में खेल कूद होने से शरीर का स्वास्थ भी फिट और तंदुरुस्त होगा नई पीढ़ी के युवा मोबाइल में स्मित हो रहे है उन्हे खेल के प्रति आकृष्ट करना युवा मोर्चा की पहली प्राथमिकता होगी खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया

Advertisements
See also  मिथिला संकीर्तन मंडली, आदित्यपुर की 62वीं आम सभा में नई कमिटी का हुआ गठन, रंजीत नारायण मिश्रा बने अध्यक्ष

You may have missed