दुर्गापूजा के विसर्जन घाटों पर तैनात रहेंगे गोताखोर, गहरे पानी में लगेगी बैरिकेडिंग

0
Advertisements

जमशेदपुर : दुर्गापूजा के विसर्जन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बुधवार को विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वर्णरेखा घाट, पांडेय घाट, कपाली घाट व दोमुहानी घाट का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारी की जा रही है। घाटों की साफ-सफाई कराई जा रही है। विसर्जन घाट पर एंबुलेंस के साथ-साथ गोताखोर भी तैनात रहेंगे।

Advertisements
Advertisements

प्रतिमा विसर्जन समय पर करने का निर्देश

एनाउंसमेंट के लिए मंच निर्माण, उचित विद्युत व्यवस्था तथा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। पूजा कमेटी को विर्सजन के दौरान कोई कठिनाई नही हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने पूजा कमेटियों से अपील की कि प्रतिमा का विसर्जन समय पर करें, ताकि विधि-व्यवस्था के संधारण में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो। विसर्जन जुलूस में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। पूजा कमेटियों को भी वोलंटियर की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि उनसे सहयोग लिया जा सके।

इस दौरान जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, डीएसपी ट्रैफिक कमल किशोर व जुस्को के वरीय महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा को घाटों की साफ-सफाई, पहुंच पथ की मरम्मत, नदी में लोग गहरे पानी में नहीं जाएं इसे लेकर बैरिकेडिंग, माइकिंग व विद्युत व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्य, टाटा स्टील के प्रतिनिधि व जेएनएसी के सिटी मैनेजर भी मौजूद थे।

See also  आदित्यपुर : गाजे बाजे व रथ के साथ निकलेगी बाबा संत गाडगे की शोभा यात्रा, विधायक व पूर्व मंत्री होंगे शामिल

Thanks for your Feedback!

You may have missed