सरायकेला-खरसावां के जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा : टायर दुकान में सरकारी अनाज की बिक्री कि शिकायत पर जारी किया गया सो-कॉजl नहीं बख्शे जाएंगे अनाज की कालाबाजारी में शामिल तत्व, कई हुए निलंबित,कई निलंबित के रडार पर

Advertisements
Advertisements

सरायकेला ( ए के मिश्रा ):- सरायकेला-खरसावां जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पदभार संभालते ही अनुमंडल पदाधिकारी श्री राम कृष्ण कुमार ने साफ लफ्जो मे दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा है कि अपने कार्य संस्कृति में बदलाव लाएं अन्यथा किसी भी हालत में पकड़े जाने पर कोई भी बख्शे नहीं जाएंगे ।कई दुकानदार को निलंबित कर दिया गया है . कार्य में लापरवाही बरतने पर  कुछ पर कार्रवाई की गई है  और कई अभी निलंबित के रडार पर हैं । जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंडों में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दुकानदारों से अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाने एवं उपभोक्ताओं को स समय राशन उपलब्ध कराने की हिदायत देते हुए आम उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया है कि किसी भी तरह की कहीं भी गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो वे सीधे शिकायत करें । शिकायत पर जांच कर सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।किसी भी हालत में कोई भी दुकानदार बख्शे नहीं जाएंगे। कालाबाजारी माफियाओं के विषय में भी जानकारी हो तो उनके विषय में भी जानकारी उपलब्ध कराए ,एफ आई आर दर्ज कर करवाई की जाएगी। किसी भी हालत में चाहे कोई कितना भी बड़ा पैरवी कार क्यों न हो गलत करते पकड़े जाने पर बख्शे नहीं जाएंगे। दुकानदार और माफियाओं के बीच अगर गठजोड़ है तो हर हाल में कार्रवाई करते हुए गठजोड़ तोड़कर जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।जिला आपूर्ति पदाधिकारी के इस रुख को भांपते हुए कलाबाजारी माफियाओं में दहशत का माहौल देखा जा रहा है ।क्योंकि कई दुकानदार निलंबित हो चुके हैं और कई अभी निलंबन की राह पर हैं l

Advertisements
Advertisements

देखना यह है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी के इस कड़े रुख के बाद भी अपना कार्य संस्कृति बदलते हैं या यूं ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अपने पूर्व  के राहों पर ही चलेंगे,यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।अगर ऐसा होता है तो आपूर्ति विभाग में एक बड़े फेरबदल की कार्य संस्कृति में संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

See also  व्यापारियों से रंगदारी के लिए गोलमुरी में उपेंद्र सिंह और हीरे हत्याकांड के सजायाफ्ता की ओर से चलवाई गई थी गोली

वही आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को टायर दुकान में सरकारी अनाज लेने के लिए लगे लाइन में उपभोक्ता से संबंधित फोटो खींच कर भेजा गया। जिसकोआपूर्ति पदाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया। जिसके आलोक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा शंकरलाल को शो कॉज किया गया है.

You may have missed