जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1665 लाभुकों का चयन

0
Advertisements

 जमशेदपुर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्तअनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। घाटशिला, जुगसलाई एवं जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि, परियोजना निदेशक, आई.टी.डी.ए. दीपाकंर चौधरी, डीआरसीएचओ डॉ रंजीत पांडा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री शंकराचार्य समद, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेन्द्र कुमार, जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Advertisements

बैठक में पशुपालन विभाग के कुल 1496 लाभुकों और गव्य विकास विभाग के 169 लाभुकों का चयन मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत किया गया । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि पशुधन के विकास और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना काफी कल्याणकारी है, ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को योजना से आच्छादित करें ताकि रोजगार एवं आय सृजन के अतिरिक्त साधन किसान परिवारों को उपलब्ध हो सके।

बैठक में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहयता योजना के लाभुकों का भी अनुमोदन किया गया। मुसाबनी एवं बोड़ाम प्रखंड से कम लाभुक होने पर चिंता जाहिर की गई तथा संबंधित एमओआईसी को ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को योजना के तहत अनुदान राशि का लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया।

See also  हिंदू जागरण मंच ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया युवा दिवस

Thanks for your Feedback!

You may have missed