जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण

Advertisements

सरायकेला – खरसावां:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला-खरसावां श्री अरवा राजकमल ने आज समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ई.वी.एम. वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया।

Advertisements

निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने भवन अन्तर्गत कमरों का अवलोकन किया तथा ही उन्होंने ई.वी.एम. संग्रहित सील कमरे का भी निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने कमरों, छत, परिसर, सीसीटीवी कैमरा आदि के वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए विधि-व्यवस्था का अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वेयरहाउस में ई.वी.एम मशीन के रख-रखाव, सुरक्षा तंत्र सहित परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा लोकतंत्र में ई.वी.एम की विश्वसनीयता में किसी भी प्रकार का संदेह न रहे, इस निमित्त वेयर हाउस जहां ईवीएम रखी जाती है, समय-समय पर उसकी रख-रखाव और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

निरीक्षण क्रम में उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  सुनील सिंह, SMPO  नंदन उपाध्याय एवं अन्य मौजूद रहे।

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

You may have missed