रथ यात्रा की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बेहतर करे जिला प्रशासन- हिन्दू पीठ…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- आज 3 जुलाई 2024 को हिन्दू पीठ जमशेदपुर के अध्यक्ष अरूण सिंह ने जमशेदपुर के उपायुक्त श्री अनन्य मितल एंव वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल से मुलाकत कर इस बर्ष जमशेदपुर शहर में होने वाले रथ यात्रा की सुरक्षा एवं यातायात एंव एंबुलेंस के साथ-साथ साफ-सफाई एंव रथ यात्रा जिस रास्ते से गुजरेंगे उन रास्तो की मरम्मत एंव पेड़ो की छँटाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने का अनुरोध किया है।
आपको विदित हो कि इस वर्ष भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा 7 जुलाई दिन रविवार को होना सुनिश्चित हुआ है।जमशेदपुर शहर में अनेकों स्थलो से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा बड़े धूम धाम से निकलता है। उनमे 9 स्थलो से बड़े पैमाने पर रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है।जिसमे हजारों भक्त रथ यात्रा मे शामिल होते हैं।इस रथ यात्रा में महिलाओं एवं बच्चो की भारी संख्या में भागीदारी होती है।
जमशेदपुर शहर में भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा प्रमुख रूप से( 1) इसकॅन के द्वारा राम मंदिर बिसटुपुर (2)नागा मंदिर काली बाड़ी बिसटुपुर (3)उत्कल ऐसोसिएशन साकची(4)गाँधी आश्रम न्यू बराद्वारी सीताराम डेरा (5)काली बाड़ी नामदा बस्ती गोलमुरी (6)बड़ा हनुमान मंदिर मानगो (7)गीता भवन सोनारी (8)रथ गली जुगसलाइ (9)जगन्नाथ मंदिर परसुडीह मे होता है।
अतः आप से निवेदन है कि इस रथ यात्रा को सुरक्षित एंव व्यवस्थित संपन्न कराने में आप अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने की कृपा करें।