आगामी होली पर्व एवं शब-ए-बारात के मद्देनजर जिला प्रशासन और केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : शब-ए-बारात, होली और रामनवमी सहित अन्य त्योहारों को लेकर शनिवार को जिला प्रशासन और केंद्रीय शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक सिदगोड़ा टाउन हॉल में की गई जहां जिला उपायुक्त विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार, एसडीओ पियुष सिन्हा, ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत के साथ-साथ सभी डीएसपी, थानेदार और केंद्रीय शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे. इस बैठक में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा की गई. मौके पर मौजूद केंद्रीय शाति समिति के सदस्यों ने अपनी-अपनी समस्याओं और सुझावों को भी प्रशासन के समझ रखा जिस पर राय मशवरा कर अमल में लाने की बात कही गई.

Advertisements
Advertisements

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर – उपायुक्त

मौके पर मौजूद उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि शांति समिति के सदस्य इस बात पर ध्यान दें कि उनके क्षेत्र में सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काउ पोस्ट ना करे. ऐसा करने वालों की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें. मौके पर मौजूद एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात किए गए हैं. जिले में कुल 3000 से ज्यादा सुरक्षा बलों को लगाया गया है. रैश ड्राइविंग और ट्रिपलिंग के अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें पकड़ा जाएगा और जुर्माना के साथ-साथ अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि 100 नंबर के साथ-साथ एसपी, डीएसपी और जिले के सभी थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना की सूचना प्रशासन को दे सकें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.

Thanks for your Feedback!

You may have missed