बहरागोड़ा कृषक सेवा स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड बहरागोड़ा की ओर से गांव के 20 किसानों के बीच स्प्रे मशीन का किया गया वितरण.
बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा कृषक सेवा स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड बहरागोड़ा की ओर से बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पूर्वांचल के विभिन्न गांव के 20 किसानों के बीच स्प्रे मशीन का वितरण किया गया। बहरागोड़ा कृषक सेवा स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड बहरागोड़ा के सचिव श्यामल माहाकुड़ तथा समिति के सदस्यों ने विभिन्न गांव में जाकर गरीब किसानों के बीच स्प्रे मशीन का वितरण किया। इस मौके पर बहरागोड़ा कृषक सेवा सावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव श्यामल माहाकुड़ ने कहा कि बहरागोड़ा कृषि प्रधान क्षेत्र है यहां के गरीब किसान अपने धान के खेत में कीटनाशक दवाइयां छिड़कने के लिए स्प्रे मशीन खरीदने के लिए आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए बहरागोड़ा कृषक सेवा स्वाबलंबी सहकारी समिति की ओर से इस प्रकार का पहल किया गया है। ताकि यहां के गरीब किसान अपने धान के खेत को कीड़ा से कीटनाशक दवाइयां छिड़ककर बचा सके।
उन्होंने कहा की यह सहकारी समिति विभिन्न समय किसानों के हित के लिए कई प्रकार की सहयोग करते रहती है। इसके पहले कोराना महामारी के समय यहां के लोगों के बीच सैनिटाइजर साबुन एवं मास्क का वितरण किया गया था।