विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर पौधों का वितरण
जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की तरफ से सभी सरायकेला खरसावां जिला निवासियों को जनहित के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संस्था के परिवार की ओर से अधिक मात्रा में आक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों जैसे (आम, पीपल ,नीम ,बेल, शरीफा, अमरुद ,जामुन ,आंवला, नींबू, बरगद )का निशुल्क वितरण किया जा रहा है ।इसे इच्छुक जिला निवासी अपने घरों और बागानों में लगाकर अपनी प्रयोग में खर्च होने वाली ऑक्सीजन का उत्पाद खुद कर सकते हैं जिससे भविष्य में ऑक्सीजन की कमी ना पड़े । सभी इच्छुक व्यक्ति दिए गए पते पर दिनांक 30/05/ 2021 समय 10:00 बजे सुबह से लेकर दिनांक 5 जून 2021 समय सुबह 10:00 बजे तक आकर प्राप्त कर सकते हैं। जो भी व्यक्ति दिए गए पते पर आने में असमर्थ है वह भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं बस उन्हें एक आवेदन भरकर ईमेल आईडी skd89skd@gmail.com,drmanavkumarplaza@gmail.com पर भेजना होगा, उनके घर तक पहुंचे पहुंच जाएंगे।
अनुदान का पता- श्री शिव मनीषा निवास स्थान भालोठिया रोड गली नंबर 11 गम्हरिया जिला सरायकेला खरसावां झारखंड पिन नंबर 832108 फोन नंबर 9304344910