स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के द्वारा चना शरबत और तरबूज का किया गया वितरण एवं पत्रकारों को भी किया गया सम्मानित

Advertisements

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-रामनवमी महोत्सव के जुलूस में स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के द्वारा आज आदित्यपुर टू के मार्ग संख्या चार में सहायता शिविर लगाया गया जिसमें आगंतुकों के बीच चना शरबत और तरबूज का वितरण किया गया । शिविर में अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह, आर.आई.टी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान ,सुनील श्रीवास्तव ,सहित अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक ललन शुक्ला, देवानंद सिंह, जितेंद्र शुक्ला ,राजेश, मिंटू कुमार ,अनिल मिश्रा, रामाकांत उपाध्याय आदि उपस्थित थे। स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन सरायकेला खरसावां द्वारा रामनवमी विसर्जन जुलूस में शामिल भक्तजनों और करतब दिखाने वाले खिलाड़ियों के सेवा हेतु शिविर में प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था कराया गया था।

Advertisements

See also  गोलमुरी बाजार लाइन के सास-ससुर गए थे कुंभ में स्नान करने और बहू ने कर लिया सुसाइड

You may have missed