असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया गया वितरण
कांड्रा : कड़ाके की ठंड को देखते हुए असहाय और जरूरतमंदों के बीच प्रति वर्ष की भांति इस बार भी गुरुवार को नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत रघुनाथपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कंबल का वितरण किया गया. इस वर्ष भी कड़ाके की ठंड पड़ने पर 500 कंबल का वितरण सुबह 11:00 बजे से कांड्रा में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डुमरा पंचायत मुखिया पियो हांसदा ने किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप जिप सदस्य पिंकी मंडल, बुरुडीह पंचायत मुखिया संगीता टुडू, नीलांचल वर्कस यूनियन अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा, रायपुर ग्राम प्रधान चुनाराम टुडू, करणगिरीगुढ़ा ग्राम प्रधान नरेंद महतो, रायपुर वार्ड सदस्य छम्पा कुमारी, कंपनी की ओर से एन आई पी एल हेड दीप चन्द्र लामा एवं सूरज सिंह, महाप्रबंधक जी डी बाजपेयी, प्रबंधक रवि सिंह, सी एस आर के वरीय प्रबंधक बिकास चौधरी, प्रबंधक विजय साहु, निलाचन वर्कस युनियन महामंत्री तपन मंडल, निलाचन वर्कस युनियन उपाध्यक्ष राजा टुडू के साथ अन्य उपस्थित थे. कंबल वितरण होने से कांड्रा आसपास क्षेत्र के असहाय और जरूरतमंदों को काफी राहत मिलेगी.