जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में मनायी गई दिनकर जयंती

0
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस यूनीवर्सिटी में स्नात्तकोत्तर हिन्दी विभाग ने रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनाई। माननीया कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने इस अवसर पर सबको शुभकामनाएं प्रेषित की। अपने शुभकामना संदेश में माननीया कुलपति ने कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जन जन के कवि थे। संघर्षमय बचपन देखने वाले कविहृदय में मानवमात्र के लिए अद्वितीय करुणा थी। इसलिए उनकी कविताएं भी मानवता की प्रेरणा देती हैं। हमें आज के दिन राष्ट्रकवि जैसा सहृदयी राष्ट्रप्रेमी बनने का प्रण लेनी चाहिए।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा एवं मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ सुधीर साहू उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं मार्ल्यापण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत संबोधन एवं विषय प्रवेश डॉ पुष्पा कुमारी ने किया। संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सनातन दीप ने दिनकर जी की कविता पर गीत प्रस्तुत किया गया। पीजी हिन्दी की छात्रा पुष्पा कुमारी एवं सोहाना सदफ ने दिनकर जी पर वक्तव्य दिया। रिमी कुमारी और रुबी पैड़ा ने कविता पाठ प्रस्तुत किया । श्रुति आभा ने स्वरचित कविता का पाठ किया। डॉ सुधीर साहू ने कहा कि दिनकर जी अपने समय के सशक्त रचनाकार है। उन्होंने संस्कृति के चार अध्याय में हर युग का उल्लेख किया है। राष्ट्र भावना से प्रेरित उनकी कविताए जनमानस के हृदय को उद्देलित करती हैं। डॉ किश्वर आरा ने कहा कि जब लोग संवेदनशील होंगे तो क्रांति की भावना भी उनके अन्दर होगी । छात्राओं को उत्साहित करते हुए उन्होंने ऐसे महान व्यक्तित्व का अनुसरण करने को कहा। धन्यवाद ज्ञापन डॉ नूपुर अन्विता मिंज के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ दीपा शरण, डॉ त्रिपुरा झा, डॉ ममता लाल, श्रीमती मनीषा सिंह और विभिन्न संकायों के अन्य शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित थीं ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed