असाध्य एवं जटिल बिमारियों के निदान आयुर्वेद से सम्भव –डॉ जीतेन्द्र मौर्य

Advertisements
Advertisements

बक्सर /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- महर्षि बद्री फार्मासूटिकल्स के निर्देशन में एक दिवसीय आयुर्वेद सीएमइ प्रोग्राम का बक्सर में आयोजन किया गया जिसका उद्द्घाटन डॉ जीतेन्द्र नाथ मौर्य नेशनल स्पीकर आयुष मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा दिप प्रज्वलित शुभारम्भ हुआ ।अध्यक्षता शरीर दानकर्ता वैद्य बिनोद कुमार शर्मा ने किया, तथा संचालन डॉ हरेराम तिवारी ने किया।मुख्यवक्ता डॉ जीतेन्द्र नाथ मौर्य ने सम्बोधन में कहा की वर्तमान समय में असाध्य एवं जटिल बीमारियों का सफल उपचार आयुर्वेद में ही सम्भव है। क्यों की आयुर्वेद आहार विहार एवं रहन सहन का परामर्श देता है साथ ही साथ आयुर्वेद में प्राकृतिक रस एवं रसायन से उपचार किया जाता है महर्षि बद्री की क्लासिकल एवं पेटेंट औषधीय गुणवत्ता युक्त है वही दूसरी तरफ मुख्य अतिथि डॉ विश्वनाथ साह ने कहा की आयुर्वेद को जन जन तक पहुंचने के लिए बिहार राज्य के सभी कम्युनिटी हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स को सीएमइ से जोड़कर प्रशिक्षित करेंगे उन्होंने कहा गुणवत्ता के साथ साथ मानवता की सेवा निशुल्क शिविर के माध्यम से किया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

You may have missed