धुन आर्ट एंड म्यूजिक ने मनाया तीसरे वार्षिक उत्सव श्रेष्ठ युवा कलाकारों को किया सम्मानित

Advertisements

जमशेदपुर : क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर धुन आर्ट एंड म्यूजिक के तृतीय वार्षिक उत्सव सिद्धगोडा पुस्तकालय आयोजित किया गया. जिसमे बच्चों ने अपनी-अपनी गायकी एवं संगीतवाद्य यंत्रों की प्रस्तुति दी. इस आयोजन में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. हर वर्ष क्रिसमस के अवसर पर इस वार्षिक उत्सव कराया जा रहा है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं के अंदर संगीत के माध्यम संस्कार पैदा करना है, संगीत वाद्य यंत्रों को बजाना एवं अपनी गायन प्रतिभा को निखारना है. कार्यक्रम में श्रेष्ठ 20 भाभी कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि स्वरूप अनिल कुमार मिश्रा मौजूद रहे जिन्होंने कहा ऐसे संगीत ही वो माध्यम है जो आपको तनाव से ग्रसित होने नहीं देता. इस दौरान कालिंदी किरण प्रोडक्शन के संयोजक उत्तम किरण कुमार को क्षेत्रीय भाषाओं में संगीत को लेकर काम करने के लिए उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया.  सम्मानित होने वाले कलाकार आदित्य, अजय, आकाश, अक्षय, अर्चना, भोम्य भास्कर, नितेश, कविशेख, पारस, रमन मूर्ति, संजीत, कलंदी, श्रुति कुमारी, सौरभ, तनिष्क आदि को सम्मानित किया गया. संस्था के प्राचार्य चंदन ने सभी को शुभकामनाएं दी. इस आयोजन को सफल बनाने में प्रेम सुनील प्रभात अनमोल ने विशेष योगदान दिया मंच संचालन अंकुर सारस्वत के द्वारा किया गया,

Advertisements
Advertisements
See also  बिष्टूपुर की पूजा कालिंदी का मामला गहराया, एसएसपी से मिला कालिंदी समाज प्रतिनिधिमंडल

You may have missed