आदित्यपुर शिव-काली मंदिर परिसर में आयोजित द्वादश (12)ज्योतिर्लिंगम् दर्शन मेला में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Advertisements

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):– आज दिनांक :-07/03/2021 दिन रविवार को सुबह 10 बजे श्री शिव-काली मंदिर, आदित्यपुर-1,जमशेदपुर के प्रांगण में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आदित्यपुर शाखा के बीके सुधा दीदी व श्री शिव-काली मंदिर समिति के अध्यक्ष माननीय श्री वीरेंद्र यादव जी व मंदिर समिति के कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर द्वादश (12) ज्योतिर्लिंगम् दर्शन मेला सह राजयोग मेडिटेशन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया जो 8 मार्च से – 13 मार्च तक चलेगा! सुधा दीदी ने उपस्थित श्रदालुओं को संबोधित करते हुए बताया कि भारत सहित 140 अन्य देशों में संस्था द्वारा संचालित सैकड़ों शाखायों के माध्यम में तनाव मुक्त जीवन जीने, स्वस्थ एवं सच्ची मन की शांति के लिए राजयोग मेडिटेशन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है। इस मेडिटेशन कार्यक्रम में भाग लेकर एवम द्वादश ज्योतिलिंगों का दर्शनकर लोग अपने जीवन में सुख, शांति एवम सौहार्द का अनुभव कर सकते हैं । इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष माननीय श्री वीरेंद्र यादव जी ने सभी कौलोनी वासियों को आह्वान किया और कहा कि आप सभी द्वादश (12) ज्योतिर्लिंग का दर्शन करें और पूण्य का भागी बने और अपना जीवन रोगमुक्त व खुशहाल बनावें! उन्होनें कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए श्रद्धालु सामान्य वस्त्रों में परिसर में प्रवेश कर सकते हैं लेकिन चमड़े से बना हुआ कोई भी समान लेकर परिसर में प्रवेश करना वर्जित रहेगा! संयोजक श्री आर एन प्रसाद जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सनातन धर्म की रक्षा होती है, और इसकी महत्ता लोगों को समझ में आती है! मौके पर मौजूद आदित्यपुर नगर वार्ड-15 के पर्षद महोदया श्रीमती नितू शर्मा जी ने इस प्रभु दर्शन मेला के आयोजन से प्रशन्नता जाहिर की और इस आयोजन के लिए उन्होनें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की भूरी भूरी प्रशंसा किया।कार्यक्रम में महासचिव श्री मनोज तिवारी जी, कोषाध्यक्ष श्री मनोज अगिवाल जी, मीडिया प्रभारी श्री प्रमोद गुप्ता जी, पूर्व अध्यक्ष श्री जवाहर सिंह जी, श्रीमती मीना सिंह जी, श्रीमती संचिता राय जी, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष श्री उमेश दुबे जी, श्री चंद्रभान पांडे जी,रिंकी बहन, अनिता दीदी, पंकज सिन्हा, मोनिका बहन, बीके अंजू दीदी, बीके मिथिलेश जी, बीके दत्ता जी ,श्री अप्पु जी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

Advertisements

You may have missed