Dev@100: देव आनंद की स्टारडम की कहानी भले ही ब्लैक एंड व्हाइट के दौर में शुरू हुई लेकिन उनकी ज़िंदगी में रंगों की कमी कभी नहीं रही

0
Advertisements
Advertisements

HappyDev Anand : हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता देव आनंद का आज 100वां जन्मदिन है। अभिनेता का जन्म 26 सितंबर 1923 को हुआ था।  देव आनंद सिनेमाई पर्दे के वो बेमिसाल जादूगर थे जिन्होनें मुंबई की रंग बिरंगी दुनिया की माया कायम रखी. सदाबहार या एवरग्रीन जैसे उनके नाम के साथ ही जुड़ गया था. एक बार देव साहब ने कहा था, ‘मैं सिनेमा में सोता हूं, सिनेमा में जागता हूं और सिनेमा ही मेरी जिंदगी है. मैं मरते दम तक सिनेमा की वजह से ही जवान रहूंगा.‘ वे इसे साबित भी कर गए. उनके स्टारडम की कहानी भले ही ब्लैक एंड व्हाइट के दौर में शुरू हुई लेकिन उनकी ज़िंदगी में रंगों की कमी कभी नहीं रही.

Advertisements
Advertisements

देव आंनद साहब की वो चेक्स वाली कैप तो याद ही होगी आपको जो अक्सर देव साहब फिल्म ज्वैल थीफ के रोमाटिंक गानों में पहने दिखाई पड़ते हैं….ये कैप डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन से खुद देव साहब ने ही सायरा बानो के साथ शूटिंग करते वक्त खरीदी थी. ख़ास बात ये है कि कई दशक बाद जब फिल्म रिटर्न ऑफ ज्वैल थीफ बनी तो देव आंनंद ने इसमें यही कैप पहनी.देव आंनद की तेज याददाश्त के किस्से बहुत मशहूर हैं……कहा जाता है कि अगर एक बार देव साहब किसी से मिल लें तो वो उस शख्स का नाम कभी नहीं भूलते थे.  देवानंद ने कभी भी काम से भागना नहीं सीखा था, वे गम में ना तो बहुत दुखी होते थे और खुशी में ना ही बेहद उत्‍साहित। अपने इसी व्‍यवहार के कारण वे अपने अंतिम दिनों में भी काम को लेकर जुनूनी बने रहे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed