प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता को लेकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पोटका की छात्राओं को इस बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

Advertisements

जमशेदपुर/प्रखंड- पोटका :- प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी महेन्द्र रविदास द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पोटका में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को इसकी विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी को इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि अपने रचनात्मक विचार एवं प्रतिभा का प्रदर्शन कर इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए नगद पुरष्कार के विजेता बन सकते हैं। प्रतियोगिता का Theme ” My Vote is My Future, Power of One Vote” (मेरा मत मेरा भविष्य- एक मत की शक्ति) है। उक्त प्रतियोगिता पांच कैटेगरी में आयोजित की जा रही है जिसमें 1) क्विज कॉन्टेस्ट 2) वीडियो मेंकिग कॉन्टेस्ट 3) सॉन्ग कॉन्टेस्ट 4) पोस्टर डिजाइन कॉन्टेस्ट एवं, 5) स्लोगन राइटिंग कॉन्टेस्ट शामिल हैं । उक्त कार्यक्रम में बीईईओ तजेंदर कौर, केजीबीवी की वार्डन ज्योति पुष्पा, सभी शिक्षक, अनूप कुण्डू, विशाल मोदक, भीमसेन पुराण, एवं 9 से 12 के सभी छात्राएं उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग बना दुर्घटना की वजह, टोल ब्रिज मोड़ के आसपास बहुतायत अवैध पार्किंग, ट्रैफिक पुलिस मौन

You may have missed