जानकारी के बावजूद आरआईटी थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से जारी है अवैध कन्स्ट्रक्शन , पुलिस की नहीं खुल रही नींद , क्षेत्र में नशा और अड्डाबाजी भी जारी

Advertisements

आदित्यपुर :- आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र में नशा और जमीन कारोबारियों पर अंकुश लगाना शायद प्रशासन के बस की बात नहीं है । क्योंकि आर आईटी थाना पुलिस जानकारी के बाद भी मौन बैठी है । आखिर इस मामले मे प्रशासन किसी के इशारे पर काम कर रही है या फिर कोई और मामला है यह तो राज की बात है । लेकिन सवाल यह है कि  आखिर जानकारी के बावजूद भी पुलिस इतनी सुस्त क्यों है ?

Advertisements

ज्ञात हो कि  आरआईटी थाना क्षेत्र के आम बगान वाले एरिया में लगभग 24 घंटे नशा और जुआ का खेल होते रहता है साथ ही अवैध कन्स्ट्रक्शन तो धड़ल्ले से जारी है । अब देखना यह है कि  प्रशासन की नजर इस अवैध कन्स्ट्रक्शन करवाने वालों पर पड़ती है या फिर माफिया अपने कारोबार में सफल रहते है ।

 

इसे भी पढ़ें :- https://lokalok.in/illegal-construction-continues-in-adityapurs-rit-police-station-area-land-mafia-and-drug-gangs-have-become-unbridled-why-is-strict-action-not-being-taken-even-after-information/

See also  रंगदारी मांगने आए नशेड़ी को रकम नहीं मिलने पर लूट कर भाग रहा था, दुकानदारों ने दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया

You may have missed