उप विकास आयुक्त ने तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं क्रियान्वित कार्यों का किया समीक्षा, किशोरियों को लोकल रिसोर्सेज से जोड़ें – उप विकास आयुक्त

Advertisements

सरायकेला- उप विकास आयुक्त  प्रवीण कुमार घागरा इन आज कार्यालय कक्ष में समाज कल्याण विभाग से संबंधित बैठक आयोजित किया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत संचालित योजनाएं, एवं किशोरियों हेतु आयोजित किए जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम जैसे खेलकूद, गीत नाथ इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया। समीक्षा क्रम में उप विकास आयुक्त  प्रवीण कुमार गागराई द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं तेजस्विनी परियोजना के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर को किशोरियों के बैंक के अकाउंट ओपन करना है तथा आधार में करेक्शन करने के निर्देश दिए, इस दौरान उन्होंने क्लब स्तर पर डॉक्यूमेंटेशन को और बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने, किशोरीयों को लोकल रिसोर्सस से जोड़ने, क्लब स्तर पर खेलकूद गीत नाट्य इत्यादि कार्यक्रम का आयोजित कर प्रसारित करने के निदेश दिए।

Advertisements

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा सेनेटरी पैड बैंक पर विशेष ध्यान देने एवं संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने वैसे मेधावी किशोरियां जो पंचायत स्तर पर खेलकूद शिक्षा गीत नाट्य इत्यादि कार्यक्रम गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें क्लब से जोड़ अन्य किशोरियों को भी प्रेरित करने के नीदेश दिए।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त के साथ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, ZKE टीम, DKE टीम एवं सभी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं अन्य उपस्थित रहे।

See also  मानगो के रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंन्टेटिव की चौका में सड़क हादसे में मौत

You may have missed