उपायुक्त ने कार्यालय कक्ष में आयोजित की जनता मिलन, 30-35 लोगो के समस्याओ से अवगत हो निष्पादन हेतु सम्बंधित पदाधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निदेश
सरायकेला खरसावां:- जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त अरवा राजकमल ने कोविड मानको का पालन सुनिश्चित करते हुए कार्यालय कक्ष में जनता मिलन आयोजित किया। उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त ने जिले के दूर दराज के विभिन्न गाँव/शहर से आए लगभग 30-35 फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुए, उपायुक्त ने उक्त शिकायतो/समस्याओं के निष्पादन हेतु सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निदेश दिए।
बताते चले की आज आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में शारीरिक दुरी का पालन करते हुए आवेदन के माध्यम से फिरियादियों ने अपनी-अपनी अभिव्यक्ति वयक्त की, उपायुक्त महोदय के द्वारा सभी के शिकायतों को बारी-बारी से सुन फियादियों के समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवेदन में टैग किया तथा फ़ोन कॉल के माध्यम से उनके शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आज जनता मिलन कार्यक्रम में अनुकम्पा आधारित मामले, भूमि सम्बंधित मामले, सड़क, बिजली एवं अन्य की मामलों से अग़वात हुए। इस दौरान उपायुक्त ने फ्राइविंन फियादियों से “आपके अधिकार, आपकी- सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित हो सरकार के उदेश्य को पूर्ण करने में प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया। उपायुक्त ने कहा इस कार्यक्रम का अपने आस पास के लोगो को भी जानकारी दे ताकि सभी योग्य लाभुकों, वंचित लाभुकों को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित किया जा सकें।