डीईओ ने कई विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बुधवार को नासरीगंज प्रखंड के कई विद्यालयों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया । इसी कड़ी में उन्होंने नगर पंचायत स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान विद्यालय के रख-रखाव के साथ छात्राओं से कई मुद्दों पर पूछताछ की । विद्यालय कैम्पस एवं वर्ग भवन की साफ-सफाई देख कर डीईओ काफी प्रभावित हुए । डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि स्कूल में नामांकन की स्थिति ठीक है । स्कूल में छात्रों की उपस्थिति में कमी देखी गई । जो संतोषजनक नही हैं । स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद थे । स्कूल में वर्ग कक्ष व स्कूल की जमीन की तो कमी है लेकिन छात्राओं के उपस्थिति के अनुसार वर्ग कक्ष हैं । जमीन के कमी के वजह से कोई बड़ी कार्य वहां पर नही की जा सकती । वही स्कूल के निरीक्षण के बाद डीईओ सीधे बीआरसी पहुँच सभी कागजातों का जांच की । मौके पर बीईओ लखेन्द्र दास, बीआरपी उमत रसूल,अतुल कुमार,ज्योति सुमन सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed