पेंशन में सुधार के मुद्दे पर बीमाकर्मियों द्वारा प्रदर्शन

0
Advertisements

जमशेदपुर :- आज ऑल इंडिया इन्श्युरेंस ईम्प्लाईज़ एसोसियशन के आह्वान पर पेंशन में सुधार के मुद्दे पर बीमा कर्मचारी संघ जमशेदपुर मण्डल द्वारा जीवन प्रकाश भवन , बिष्टुपुर जमशेदपुर में भोजनावकाश द्वार में  प्रदर्शन किया गया । उल्लेखनीय है कि बिना किसी सीमा के 30% फैमिली पेंशन की मांग हमारी बहुत पुरानी मांग है और इसे एलआईसी बोर्ड द्वारा अनुशंसित भी किया जा चुका है , तथापि सरकार द्वारा इसे एलआईसी में लागू नहीं किया जा रहा है , जबकि केंद्रीय कर्मचारियों एवं आरबीआई में यह लागू है । हम सरकार से इसे जल्द से जल्द लागू किए जाने की मांग करते हैं ।  हम सरकार से यह भी मांग करते है कि वेतन पुनरीक्षण के साथ ही पेंशन में भी सुधार हो यानि पेंशन को भी वेतन पुनरीक्षण के साथ जोड़ा जाये । हमारी यह भी मांग है कि एनपीएस को निरस्त किया जाये और सभी बीमाकर्मियों हेतु पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की  जाये ।

Advertisements
Advertisements

इन्ही मुद्दों को लेकर आज ऑल इंडिया इन्श्युरेंस पेंशनर्स एसोसियशन के नेतृत्व में नई दिल्ली के जंतर मंतर  पर एक धरना का आयोजन किया गया । इसके समर्थन में एलआईसी और जीआईसी के सभी कार्यालयों में बीमा कर्मियों द्वारा द्वार प्रदर्शन किया गया ।

एलआईसी जमशेदपुर मण्डल में प्रदर्शन में आईईएजेडी और आईपीएजेडी के तमाम साथी गण उपस्थित हुये । उपस्थित बीमाकर्मियों को IEAJD के संयुक्त सचिव कॉ॰ सुभाष कर्ण एवं IPAJD के अध्यक्ष कॉ॰ अरुण पाल ने संबोधित किया । अपने सम्बोधन में उन्होने पेंशन में सुधार की प्रासंगिकता और आवश्यकता को रेखांकित करते हुये सरकार से इसे लागू करने का आग्रह किया । तमाम बीमा कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की । इस अवसर पर कॉ॰ पुरबी घोष , कॉ॰ अमित माईति , कॉ॰ गणेश लाल , कॉ॰ देबाशीष मुखर्जी ,कॉ॰ के के शुक्ला , कॉ॰ अपूर्ब दत्ता , कॉ॰ एस एस दलाल ,कॉ॰ तनुश्री घोष  ,कॉ॰ उत्पल दत्ता , कॉ॰ के के शर्मा , कॉ॰ गौतम पात्रा , कॉ॰ आई एस भाटिया आदि उपस्थित थे ।

Thanks for your Feedback!