राजस्थान उदयपुर में दिनदहाड़े हिन्दू युवक कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-राजस्थान के जयपुर में हिंदू युवक कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर सरेआम जघन्य हत्या के विरोध में कदमा रंकिणी मंदिर समीप इस्लामी जिहादियों का पुतला दहन साथ ही कन्हैया लाल को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
Advertisements

मौके पर हिंदू समाज के सैकड़ों युवा उपस्थित थे।
द्विपल विश्वास – संस्थापक, कल्कि सेना जमशेदपुर 🚩संजीव सिंह, अजीत सिंह ,मुन्ना सिंह ,अमित यादव, अरविंद महतो, अभिषेक शर्मा ,गजेंद्र सर, धनजय सिंह, , सुभम कुमार ,अनिकेत ,अनमोल रोहित बजरंग, राहुल दुबे, विशाल पांडेय, धनंजय सिंह, अनमोल जी, सुभम जी, राजू जी, प्रकाश,कल्कि सेना द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया ।